22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मलगिया में भखरौली उद्भव सिंचाई योजना का हुआ जीर्णोद्धार

रहिका प्रखंड के मलंगिया में हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत भखरौली उद्भव सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कराया गया.

मधुबनी.

रहिका प्रखंड के मलंगिया में हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत भखरौली उद्भव सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कराया गया. जिससे लगभग 80 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है. इस योजना के तहत पुराने सिंचाई संसाधनों की मरम्मत व उन्नयन किया गया, जिससे भखरौली और आसपास के गांवों में खेतों तक सिंचाई का पानी सुचारु रूप से पहुंच सके. इससे किसानों को खेती में सहायता मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि की संभावना है.

योजना का उद्देश्य :

भखरौली उद्भव सिंचाई योजना का मुख्य उद्देश्य भखरौली गांव और आसपास के क्षेत्रों में खेतों तक सिंचाई का पानी पहुँचाना है. इस योजना के तहत पुराने सिंचाई संसाधनों की मरम्मत और उन्नयन किया गया. जिससे किसानों को खेती में सहायता मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि की संभावना है. इस योजना से पानी के प्रवाह को सुचारु बनाने के लिए आवश्यक संरचनात्मक सुधार होंगे. किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में सिंचाई जल उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत किए गए कार्यों से भखरौली और आसपास के गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel