फुलपरास. अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने बुधवार को लौकही प्रखंड कार्यालय में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान इ – केवाइसी एवं सस्पेक्टेड डेटा के प्रगति की समीक्षा की. एसडीओ ने कहा कि लौकही प्रखंड में कुल 41 हजार राशनकार्ड पेंडिंग हैं. जिसे हर हाल में इ -केवाईसी करवाना है. उन्होंने कहा कि जो राशनकार्डधारी ई-केवाईसी नहीं कराएंगे. उन व्यक्ति का नाम राशनकार्ड पोर्टल से हट जाएगा. एसडीओ ने सभी पीडीएस डीलर को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के राशनकार्ड धारकों को सूचना करें कि हर हाल में अपना ई-केवाईसी करवा लें. बैठक में बीडीओ विरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

