18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : भूमि संबंधित अभिलेखों के त्रुटियों के सुधार के लिए 16 अगस्त से चलेगा राजस्व महाभियान

भूमि संबंधित दस्तावेज के त्रुटियों के त्वरित सुधार एवं रैयतों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में अगामी 16 अगस्त से अंचल क्षेत्र में राजस्व महाभियान चलाया जायेगा.

बेनीपट्टी. भूमि संबंधित दस्तावेज के त्रुटियों के त्वरित सुधार एवं रैयतों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में अगामी 16 अगस्त से अंचल क्षेत्र में राजस्व महाभियान चलाया जायेगा. इसके लिये प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम सभागार में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में सर्वे अमीन, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, पंचायत सचिव, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक आयोजित कर कई अहम दिशा निर्देश भी दिये गये हैं. एसडीएम ने कहा कि जमीन के कागजात में सुधार को लेकर राजस्व महाभियान के तहत अगामी 16 से 20 अगस्त तक पहले चरण में घर घर पंजी का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बेनीपट्टी अंचल में कुल 1 लाख 35 हजार 8 सौ जमाबंदी है. लेकिन धरातल की स्थिति यह है कि अब भी अधिकतर दादा और परदादा के नाम पर ही जमीन का रसीद कट रहा है. जिससे सर्वे में कई तरह की समस्याएं आ रही है. इसी उद्देश्य से यह महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है. पहले चरण के अभियान की समाप्ति के बाद दूसरे चरण की शुरुआत की जायेगी. इस महाअभियान में पंचायत व मौजावार घर घर जाकर पंजी का वितरण व विवरण संग्रहण किया जायेगा. इस क्रम में सर्वे कर्मी रैयतों को परिमार्जन, बंटवारा, दाखिल खारिज का प्रपत्र उपलब्ध करायेंगे और फिर उसमें उनसे संबंधित जमीन का विवरण भरवाकर जमा लेंगे. प्रपत्र में रैयतों का नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज करना अनिवार्य होगा. अभियान में जमाबंदी, त्रुटि में सुधार, उत्तराधिकारी के नामांतरण बंटवारा, नामांतरण तथा छूटी हुई जमा बंदियों को डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाना है. उन्होंने भूमि संबंधित अभिलेखों के त्रुटियों में सुधार के लिए राजस्व महाअभियान के विभिन्न चरणों, उसका क्षेत्र में किये जानेवाली कार्य योजना व रैयतों की समस्याओं के सामाधान पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही सीओ, राजस्व कर्मचारी व उपस्थित सभी कर्मियों को पूर्व तैयारी, वास्तविक क्रियान्वयन एवं अनुवर्ती गतिविधियों जैसे निर्धारित तीन चरणों में निर्धारित कार्यों को समयबद्ध एवं प्रभावित तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. सभी हल्कों में यह अभियान चलने की भी बात कही. मौके पर प्रशिक्षक मधवापुर सीओ निलेश कुमार, बेनीपट्टी के राजस्व पदाधिकारी निलेश कुमार साह, बीडीओ महेश्वर पंडित, प्रभारी बीइओ अकरम नजफी, बीपीआरओ मधुकर कुमार व बीएओ नौशाद अहमद सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel