बाबूबरही. सीतामढ़ी में शुक्रवार को माता सीता के मंदिर का शिलान्यास कर गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह सिद्ध कर दिया कि एनडीए की सरकार आधी आबादी के प्रति कितने संवेदनशील है. यह बातें प्रेसवार्ता में जेडीयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता में कही. उन्होंने कहा कि माता सीता के मंदिर के लिए 882.87 करोड़ की पूंजीगत परियोजना, मंदिर निर्माण के लिए 137 करोड़ व पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 728 करोड़ और मेंटेनेंस के लिए 16 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. कहा कि आशा व ममता कार्यकर्ताओं की मानदेय में बढ़ोतरी, विभिन्न पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिये गये हैं. इससे महिला सम्मान को बढ़ावा मिला है. सीएम नीतीश कुमार पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, प्राथमिक शिक्षकों की नियोजन में 50 फीसदी आरक्षण, बालिका पोशाक, साइकिल योजना, अक्षर आंचल योजना, प्रोत्साहन योजना,जीविका का गठन, बालिकाओं के लिए मुफ्त व्यावसायिक प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है. कहा कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, कन्या विवाह योजना, महिला बटालियन का गठन एनडीए सरकार की उपलब्धि है. मौके पर सूर्यदेव सिंह, अदली देवी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

