मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. जनता दरबार में 72 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. जिसमे 50 ऑफलाइन एवं 22 ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

