जयनगर. जयनगर थाना परिसर में ईद, चैती छठ, रामनवमी, चैती नवरात्र व चैती छठ को लेकर एसडीएम वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ राजीव रंजन कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, भूतपूर्व प्रमुख सचिन सिंह, मो. जहांगीर, मोहम्मद जिलानी आजाद, धीरेंद्र झा, गुलाम दास, गंगा चौधरी, रंजीत गुप्ता, अनिल सिंह, अरविंद तिवारी, अनिरुद्ध ठाकुर सहित थाना क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे. मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ईद शांति का संदेश देने का पर्व है. इसको शांति पूर्वक मनाएं. पर्व के दौरान किसी प्रकार की अशांति फैलाने की कोशिश होगी तो कार्रवाई होगी. हर जगह पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ 112 की टीम घूमती रहेगी. साथ ही जनप्रतिनिधि से अशांति फैलाने वालों की सूचना देने की अपील की. डीजे बजाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना व रामनवमी जुलूस के लिए पहले जिला से लाइसेंस लेना होगा. वहीं पर्व के दौरान अश्लील गाना बजाने वाले डीजे संचालक व पूजा समिति के लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

