मधुबनी. ब्रह्मर्षि विकास सेवा संस्थान के तत्वाधान मे आगामी 29 मई को गंगासागर स्थान राम जानकी मंदिर के प्रांगण में सामूहिक उपनयन संस्कार के लिए रविवार तक 75 बरुआ का निबंधन किया गया. संस्थान के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि निबंधन की तिथि 25 मई तक निर्धारित है. सामूहिक उपनयन के सफल आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. उपनयन संस्कार में भाग लेने वाले सभी बरुआ, पंडित व आचार्ज को संस्थान के तरफ से वस्त्र दिया जाएगा. संस्थान के सचिव अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि उपनयन के दिन जितने लोग आएंगे सभी को संस्थान के तरफ से भोजन भी दिया जाएगा. कहा कि इस बार दूसरे जिला के भी दो दर्जन बरुआ का निबंधन किया गया है. सुरसंड प्रखंड व सीतामढ़ी जिला के दो दर्जन बरुआ का निबंधन हुआ है. संस्था के सदस्य रवींद्र नारायण राय, विजय कुमार दुबे, प्रो. श्यामनंदन तिवारी ने कहा कि उपनयन के दिन मधुबनी व दरभंगा जिला के कई जन प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है