मधुबनी. रक्षाबंधन के अवसर पर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, रांटी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को डीएम आनंद शर्मा से उनके कार्यालय में भेंट कर उन्हें राखी बांधकर भाईचारे, स्नेह और सांस्कृतिक परंपराओं के निर्वहण का संदेश दिया. विद्यालय के बच्चों ने तिलक, राखी और मिठाई के साथ जिलाधिकारी का स्वागत किया. उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा, रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार नहीं बल्कि यह आपसी विश्वास, सुरक्षा और प्रेम का प्रतीक है. आज आप सबके साथ यह क्षण मेरे लिए बेहद खास है. बच्चों ने अपनी बनाई हुई सुंदर हैंडमेड पेंटिंग भेंट की. बच्चों ने यह पेंटिंग अपने रचनात्मक कौशल और मेहनत से तैयार किया था. जिलाधिकारी ने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की. जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को मिठाई व चॉकलेट भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शिक्षकों ने कहा कि बच्चों को रक्षाबंधन जैसे पारंपरिक त्योहारों के महत्व से अवगत कराना और उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ना शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बच्चों ने इस मौके पर रक्षाबंधन पर आधारित गीत व कविता के साथ राखी बनाने की प्रतियोगिता का बेहतरीन प्रदर्शन किया. विद्यालय की प्राचार्य एकता जायसवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि जीवन मूल्यों और भारतीय संस्कृति के पालन में भी अग्रणी रहें. जिलाधिकारी के साथ यह मिलन बच्चों के लिए प्रेरणादायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

