झंझारपुर. प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, झंझारपुर में राखी प्रतियोगिता हुई. इस दौरान वर्ग 3 के बच्चों ने अद्भुत राखी बनाकर अपने शिक्षकों के सामने पेश किया. वहीं, निदेशक डाॅ. मनोज झा ने कहा कि “इतने कम समय में बच्चों ने अद्भुत व हैरान करने वाली कला का प्रदर्शन किया. यह पर्व भाई – बहनों के अटूट प्रेम की निशानी को दर्शाता है. जिसे हम राखी के त्योहार के तौर पर हर वर्ष मनाते हैं. प्रिंसिपल नारायण झा ने भी छात्रों को भाई-बहन के त्योहार को स्नेह पूर्वक मनाने की बातें कही. वहीं, प्रतियोगिता में वर्ग 3 क छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें साक्षी कुमारी, रिया कुमारी, वैष्णवी कुमारी, प्रियंका कुमारी, आयशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रिया कुमारी, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, आशुतोष कुमार, आयुष कुमार, विनायक कुमार, कार्तिक आर्यन, आदित्य कुमार, कल्पना कुमारी, नितिका कुमारी, जीवन कुमार, अरविंद कुमार, शृटि कुमारी, इशांत कुमार, आलोक कुमार, कोमल कुमारी वर्षा कुमारी, अभिषेक कुमार, मनीषा कुमारी और आरती कुमारी. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, किशोर कुमार, किरण कुमारी, निशा कुमारी, प्रमोद कुमार, रत्नेश मिश्रा, सबिता तबस्सुम, दीपा कुमारी, बबिता कुमारी, बबली कुमारी, सरीता कुमारी, मंजू कुमारी, रानी कुमारी एवं आयुषी वर्मा आदि ने सभी बच्चों को आने वाली राखी की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

