झंझारपुर. नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर के एक दर्जनों दुकान में छापेमारी कर पॉलीथिन जब्त की. रोक के बावजूद भी खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग धड़ल्ले से नगर परिषद के विभिन्न दुकानों में किया जा रहा था. विश्व पर्यावरण दिवस पर झंझारपुर थाना के सहयोग से नगर परिषद प्रशासन ने एक बार एक साल के बाद फिर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि 12 दुकानों की जांच की गई. इन दुकानों से कुल ढाई किलो ग्राम पॉलीथिन बरामद हुआ. इन सभी दुकानदारों पर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस कार्रवाई में सीटी मैनेजर संजय कुमार, दीपक राज, झंझारपुर थाना के एसआई किरण कुमारी समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

