बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शनिवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. बाबूबरही बाजार, पीएनबी बैंक से पूर्वी बाजार जाने वाली रोड, मुरहद्दी छोटकी टोल, छौरही, ग्रामीण बैंक भूपट्टी के निकट सहित अन्य जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गया हैं, हालांकि मूसलाधार बारिश होने से चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली है. वहीं, धान की फसल के लिए यह अमृत साबित हुआ है. बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

