रहिका. इ – किसान भवन के सभागार में खरीफ महाभियान कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ, वैज्ञानिक एवं किसानों ने किया. अवसर पर बीडीओ निरंजन कुमार ने कहा कि किसानों को फसल उत्पादन तकनीक हरेक फसल मौसम में जानकारी देने से अनाज पैदावार की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है. बीएओ नौशाद अहमद ने खरीफ मौसम में अनुदानित दर पर विभिन्न फसलों के बीज एवं उपादान उपलब्धता की जानकारी से अवगत कराया. कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मंगलानंद झा ने प्राकृतिक खेती पद्धति से होने वाले फायदों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनाज का बेहतर उत्पादन तथा मिट्टी की उपजाऊ क्षमता में दिनों-दिन वृद्धि हो रही है. प्रखंड आत्मा अध्यक्ष अवधेश मिश्रा ने बताया कि आत्मा द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार के फसल लगाने का तकनीकी प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में बीटीएम मधुमिता, प्रभूजी झा, मुखिया मुन्ना साहु, सुमन कुमार झा, बिमल यादव, कृषि समन्वयक सुरेंद्र चौधरी, किसान सलाहकार अरुण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है