रहिका. जिला विधिक प्राधिकार की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक रूप से असक्त व मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजित हुई. अवसर पर प्राधिकार के पैनल लायर प्रियरंजन कुमार ने बताया कि विधिक प्राधिकार का उद्देश्य समाज के अंदर वैसे व्यक्ति जो असाध्य रोग से ग्रसित है. मानसिक रूप से दिव्यांग है और समाज में उपेक्षित है. वैसे व्यक्ति को न्याय के साथ अधिकार दिलाना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि प्राधिकार का गठन ही ऐसे व्यक्ति के लिए किया गया है. उन्हें रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं है. प्राधिकार ही उनके न्याय दिलाने तक कानूनी लड़ाई लड़ उनका हक दिलाने का काम करेगी. इस अवसर पर पीएलभी सतीश कुमार यादव ने कहा कि समाज के मुख्यधारा में वंचित कमजोर वर्ग को न्याय के साथ जोड़ना मुख्य उद्देश्य है. अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है