बिस्फी.
सिमरी गांव में इंद्र पूजा के लिए 151 कन्याओं ने शोभायात्रा निकाली. प्रथम कलश जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी एवं समाजसेवी सचिन भारती ने देकर कलश यात्रा प्रारंभ की. पूजा स्थल से गाजे बाजे के साथ सिमरी पछवाली टोल होकर तेघड़ा गांव का भ्रमण कर सोनमा टोल के रास्ते सिमरी ब्रह्मस्थान में पूजा करने के बाद बड़की पोखर पर पहुंची. जहां से पवित्र जल भरकर इंद्र भगवान कि जयकारे के साथ कलश को स्थापित किया गया. कमिटी के अध्यक्ष हुकुम देव यादव, इंद्रदेव लाल कर्ण ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है. पूजा के दौरान भजन कीर्तन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. पूजा को लेकर सिमरी गांव सहित आस पास के गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. जीवेंद्र कुमार जीवन, अजीत यादव, रामस्वार्थ शर्मा, ललन मंडल, संरक्षक सरपंच हीरा लाल यादव, महेश्वर कामत, अखिलेश पंजीयार, अभिजीत पासवान, रामचंद्र साह, उमेश यादव, रंजित शाह, लालू साह, रोशन साह, मनीष यादव, सुनील यादव शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

