मधुबनी. फुलपरास के कालापट्टी निवासी प्रमोद कुमार मंडल को अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस का मधुबनी जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत करने से कार्यकर्ताओं में हर्ष है. प्रमोद ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को जिला का दायित्व मिला है. पार्टी के हर विश्वास के कसौटी पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. जिले के असंगठित कामगारों के हक और अधिकार के लिए सड़कों पर संघर्ष करूंगा. हर्ष व्यक्त करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, पूर्व विधायक भावना झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, दीपक सिंह, मो. शब्बीर, राम इकबाल पासवान, रामसुंदर टरैत, पवन कुमार यादव, आनंद कुमार झा, मो. जहांगीर, अजहर खुर्शीद, अजय राय, राम प्रसाद यादव, अनिल यादव, संजय राम, बबीता चौरसिया, आभा पांडे, मीनू पाठक, अजीत मिश्रा, अशोक मंडल, तारिक अनवर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

