मधुबनी. देर रात हुई बारिश व बिजली की चमक के कारण कोसी फीडर में इंस्टुलेटर पंचर हो गया. इस कारण कोसी फीडर के एक हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को दस घंटे से ज्यादा बिजली की आपूर्ति नहीं हो पायी. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि कोसी फीडर में हाइ वोल्टेज लाइन में एक जगह इंसुलेटर पंचर हो गया. इसको ठीक करने के लिए रामनगर ग्रिड से आरके कॉलेज तक एक सौ से ज्यादा पोल से लाइन काटकर जांच की गयी. इसके बाद बीच बधार में एक पोल पर इंसुलेटर पंचर पाया गया. कुसुम ने कहा कि इंसुलेटर के भीतर में पतला तार जलने के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गया. रात भर बारिश के कारण पोल पर चढ़कर काम करने में मिस्त्री को दिक्कत हुई. इस वजह से सुबह में जब बारिश कम हुई तो मिस्त्री काम करना शुरू किया. लगातार दस घंटे तक लाइन बाधित रहने के कारण उपभोक्ता को सबसे ज्यादा परेशानी पानी के लिए हुई. उपभोक्ता राजीव कुमार झा ने कहा कि बिजली विभाग में संसाधन का अभाव रहने के कारण आए दिन लोगों को बिजली की समस्या झेलनी पड़ती है. इसी तरह मंगरौनी फीडर में भी एक साथ कई जगहों पर ट्रांसफार्मर के फ्यूज खराब हो जाने के कारण घंटों बिजली सेवा बाधित रही. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि बरसात के समय में बिजली की समस्या बढ़ जाती है. जिसका मुख्य कारण है कि बरसात के समय में पोल पर चढ़कर काम करने में मिस्त्री को करेंट लगने का ज्यादा संभावना रहता है. जब तक बारिश खत्म नहीं होता मिस्त्री पोल पर नहीं चढ़ता है. इस वजह से लाइन को चालू करने में समय लग जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

