लखनौर. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवा के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. कछुवी फीडर के 11 केवी तार पर तीन पेड़ गिर जाने से विद्युत सेवा चार घंटे से अधिक समय तक ठप रहा. शिकायत मिलने पर लाइन मैन ने पेट्रोलिंग कर फाल्ट का पता लगाया. काफ़ी मशक्कत के बाद पेड़ काटकर तार से अलग किया गया. जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई. कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि इस घटना में तार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

