8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाक कर्मियों को किया गया सम्मानित

प्रधान डाकघर परिसर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

मधुबनी. प्रधान डाकघर परिसर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन पोस्टमास्टर जनरल पवन कुमार सिंह, डाक अधीक्षक संतोष कुमार, सहायक अधीक्षक, डाक निरीक्षक ने किया. कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिला डाक प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत डाक अधीक्षक संतोष कुमार एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के वरीय प्रबंधक ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, दोपटा व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया. पोस्ट मास्टर जनरल पवन कुमार सिंह ने कर्मचारियों को विभागीय नियमों के अनुरूप कार्य कर जनता के हित में डाक सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मधुबनी डाक प्रमंडल में एकजुट होकर अनियमितता या गबन जैसी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि दोषी बचे नहीं, निर्दोष फंसे नहीं की नीति पर अमल हो. डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने बीते वर्ष की उपलब्धि के बारे में बताया. उन्होंने आगामी कार्यों में भी सभी से समर्पण और सहयोग की अपेक्षा जतायी. समारोह में जितेंद्र झा, मृत्युंजय सिंह, गौरव सिंह, ऋषभ कुमार, अमरनाथ उरांव, प्रमोद कुमार, मदन प्रसाद, मुकेश पासवान, संजीव कुमार मिश्र, सुबोध कुमार, फुलदेव यादव, महेश कुमार महतो, संजय मिश्र एवं सुरेंद्र कुमार ने डाक कर्मियों की समस्या को उठाया. जिसे डाक प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया. समारोह में पीएलआइ आरपीएलआइ, नये खाता खोलने, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल बुकिंग जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने बाले राजेश कुमार मिश्र, विजय कुमार यादव, आदित्य झा, पंकज कुमार, सरोज यादव, राम प्रबोध यादव, शंकर कुमार झा, कुमार उदय, प्रदीप चौधरी, कृष्ण कुमार यादव, राम सागर प्रसाद, अनुराग सिंह, वंदना साक्षी और पूजा सिंह सहित 150 से अधिक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन राम नारायण राय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधान डाकघर के डाकपाल अशोक कुमार झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel