9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : गर्मी से राहत नहीं, दो-तीन दिनों में तापमान में वृद्धि की संभावना

पिछले शनिवार की सुबह तेज बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.

मधुबनी.

पिछले शनिवार की सुबह तेज बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भीषण गर्मी के कारण लोग घरों में ही रहते हैं. मुख्यालय की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. तापमान में लगातार वृद्धि जारी है. रविवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग पूसा के अनुसार आने वाले दो – तीन दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान 18-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चलने की संभावना है. इसके बाद पछिया हवा चलने की संभावना है.

पूरवा हवा का स्वास्थ्य पर असर :

चिकित्सक ने बताया है कि मई जून माह में पुरवा हवा से स्वास्थ्य पर कई तरह का प्रभाव पड़ता है. यह पुरानी चोटों के दर्द को बढ़ा देता है. जोड़ों में दर्द को भी बढ़ा देता है. यह लोगों में सुस्ती पैदा कर पुरवा हवा में खुले में सोने से हाथ-पैर सुन्न होने या लकवा लगने की भी समस्या हो सकती है. पुरवा हवा से जोड़ों में दर्द बढ़ सकता है, खासकर उन लोगों में जो पहले से ही अर्थराइटिस या पुरानी चोटों से परेशान हैं. कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ या श्वसन संबंधी अन्य समस्याएं हो सकती हैं

स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश :

भीषण गर्मी एवं इससे उत्पन्न लू की संभावना को देखते हुए सिविल सर्जन ने इससे उत्पन्न विभिन्न प्रकार की स्वास्थ संबंधी बीमारियों के चिकित्सकीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. सिविल सर्जन डाक्टर हरेंद्र कुमार ने जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में भीषण गर्मी एवं लू से प्रभावित व्यक्तियों के अहर्निश रुप से समुचित चिकित्सीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है.

पर्याप्त मात्रा में एंडी डायरियल मेडिसिन रखें

सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी डायरियल मेडिसिन, आइबी फ्लूड ओआरएस एवं इससे संबंधित अन्य आवश्यक औषधियों तथा मेडिकल डिवाइस एवं कंज्यूमेबल की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. लू से प्रभावित व्यक्तियों का हर्ट रेट, रिस्पायरेट्री रेट, ब्लड प्रेशर, रेक्टल टेंपरेचर एवं मेंटल स्टेट का लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया है. लू से ग्रसित गंभीर मरीजों का कंपलीट ब्लड काउंट, इलेक्ट्रोलाइ, ईसीजी, अदर मेटाबॉलिक एब्नार्मेलिटीज, लिवर फंक्शन टेस्ट एवं किडनी फंक्शन टेस्ट कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

24 घंटे चिकित्सकों को किया गया प्रतिनियुक्त

सभी सरकारी अस्पतालों में भीषण गर्मी एवं लू के चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए डेडीकेटेड वार्ड में समुचित संख्या में बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. डेडीकेटेड वार्ड में 24 घंटे चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सा कर्मियों का रोस्टर संधारित करते हुए प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर सभी एंबुलेंस में एयर कंडीशन की क्रियाशीलता ऑक्सीजन एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. साथ ही एंबुलेंस को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel