फुलपरास . श्रीकृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय सिसवा बरही परिसर में सोमवार को फुलपरास विधानसभा क्षेत्र एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव सामग्री के साथ साथ ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टी को बूथ के लिए रवाना किया गया. सुबह नौ बजे से वितरण कार्यक्रम के लिए फुलपरास विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार व प्रेक्षक ई रवींद्रन एवं लौकहा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर आनंद उत्सव व प्रेक्षक एस सुरेश कुमार की देख रेख में किया गया. दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीन पीठासीन पदाधिकारी को निर्गत किया गया. जिसे पुलिस बल आदि के साथ बूथ के लिए वाहन उपलब्ध कराया गया. सभी बूथों पर भेजा गया है. दोनों डिस्पैच सेंटर के सुरक्षा के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार मुस्तैद देखे गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

