सकरी . बिहार विधान सभा चुनाव कार्य के लिए आरएन कॉलेज के पी थ्री मतदान कर्मी हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी उमेश कुमार मंडल ने बाइक चोरी हो जाने की प्राथमिकी पंडौल थाना में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मतदान कर्मी उमेश कुमार मंडल ने कहा है कि 9 नवंबर को आरएन कॉलेज गेट पर भीड़ होने की वजह से रोड किनारे कदम पेङ के नीचे गाड़ी लगाया था. जब नास्ता करने के लिए बाहर आये तो वहां गाड़ी नहीं था. मतदान कर्मी ने बाइक की खोजबीन किया. लेकिन कहीं नहीं मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी करने के आवेदन पंडौल थाना को दिया है. पंडौल थानाध्यक्ष रमण कुमार ने कहा है कि मामला दर्ज कर मोटरसाईकिल की खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

