7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : धर्मवीर हत्याकांड मामले की पुलिस ने किया उद्भेदन

थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मवीर मुखिया की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.

हरलाखी. थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मवीर मुखिया की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. यह जानकारी एसडीपीओ निशिकांत भारती ने प्रेसवार्ता कर दी. कहा कि पिछले सोमवार की रात धर्मवीर मुखिया की हत्या कर दी गयी थी. मृतक के भाई निरंजन मुखिया के आवेदन पर दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गयी थी. पुलिस ने हत्याकांड के नामजद आरोपी फुलहर गांव के ही महेंद्र सदा व देवेंद्र यादव को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस कांड के उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम की ओर से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर राजेश उर्फ लक्ष्मी यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसके पास से मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि महेंद्र सदा एवं देवेंद्र यादव से हमेशा चौक पर बात विवाद होता रहता था. इसके बाद उसे रास्ते से हटाने का योजना बनायी गयी. घटना के दिन शाम में वह शत्रुघ्न यादव, वीरेंद्र यादव, नीरज यादव एवं धर्मवीर मुखिया के साथ नशा किया. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से धर्मवीर मुखिया को बहला फुसलाकर ले गये और हाथ में लोहे का फाइटर पहनकर बुरी तरह से मारपीट कर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसका मोबाइल व सिम लेकर वहां से भाग गए. वहीं, अप्राथमिकी अभियुक्त राजेश उर्फ लक्ष्मी के पास से बरामद चप्पल की पहचान की गयी, जो शत्रुघ्न कुमार यादव का बताया गया है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से मृतक का सिम बरामद हुआ है. आरोपित राजेश उर्फ लक्ष्मी यादव से जब पुलिस पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया इस घटना में नीरज यादव भी संलिप्त है. जो घटना के दो दिन बाद ही मोटर चोरी के आरोप में जेल चला गया. उसे रिमांड पर लिया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि घटना में शामिल चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी टीम में हरलाखी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुअनि मो. शमीम, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, पुअनि अरुण कुमार सिंह, सीमा कुमारी, रंजन कुमार, अनिल कुमार, विकांत कुमार, संजीत पासवान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel