बाबूबरही . आश्विन मास के पूर्णिमा तिथि नजदीक आते देख पिपराघाट के कमला, बालन व सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर संतों का चहल पहल तेज हो गया है. त्रिवेणी तट पर कल्पवास मेला लगाने के लिए तीन अलग-अलग महंतों का जगह चिन्हित कर दिया गया है. यह कल्पवास मेला आगामी कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा. एक माह तक चलने वाले इस कल्पवास मेला में बाबूबरही के अलावे विभिन्न इलाकों से सैकड़ो महिला पुरुष संत यहां पहुंचेंगे. बताया गया कि एक माह तक अनवरत रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ, अग्निकुंड में होम सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम किया जाएगा. जिससे पूरे इलाका का माहौल भक्तिमय बना रहेगा. इधर मारुति नंदन खालसा के महंत बाल ब्रह्मचारी वैष्णवदास जी महाराज बाबा बावन भगवान ने कहा कि इनके छावनी में सात अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ कल्पवास मेला का आगाज किया जाएगा. जबकि कमला कल्पवास खालसा के महंत राम परीक्षण दास जी महाराज ने बताया कि इनके छावनी में गुरुवार सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा. मौके पर कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति सदस्य सहित अन्य संत महंत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

