मधुबनी. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सभी सरकारी सुविधा देने के लिए पैक्स स्तर पर सीएससी सेंटर खोला जा रहा है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि जिले के 399 पैक्स में से 254 पैक्स में सीएससी सेंटर खोल दिया गया है, जहां अब सभी तरह की सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने पर मिल रही है. सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित और सभी तरह की सुविधा मिल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को सबसे अधिक परेशानी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड में सुधार, नया आधार कार्ड बनाने में हो रही थी, लेकिन अब पैक्सों में खुले सीएससी सेंटर में मिलने लगा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने हजारों की संख्या में पैक्स स्तर पर सीएससी के माध्यम से लोगों का ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि पैक्स को मजबूती प्रदान करने के लिए कंप्यूटर लगाया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 399 पैक्स में से 135 पैक्स में कंप्यूटर लगाया गया है. शेष 154 पैक्स में कंप्यूटर लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. एक पैक्स में कंप्यूटर लगाने के लिए सरकार की ओर से 3 लाख 91 हजार रुपये दी जा रही है. शेष पैक्स में भी मार्च तक कंप्यूटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

