मधुबनी. बिहार दिवस पर बीते शनिवार की शाम वाटसन प्लस टू विद्यालय के मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार, एसडीएम अश्विनी कुमार, उप समाहर्ता (स्थापना) सुजीत कुमार बरनवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर के मैथिली कलाकारों ने अपनी गीत, गजल व कव्वाली से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया . कव्वाल टीना परवीन ने भर दो झोली मेरी या मोहम्मद सहित कई गीत प्रस्तुत कर दर्शकों से भरपूर तालियां बटोरी. गायिका पुनीता शर्मा ने सत्यम शिवम सुंदरम, गौरव झा ने मैथिली गीत अछि बास हमर मिथिला नगरी, चांदनी झा चकोर ने राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द बबुआ, माधव राय ने चलियौ,चलियो यौ प्रियतम पहुना मिथिला में घुमायब, आलोक भारती ने रंगीला रंगीला ई बिहार भ गेल जैसे मधुर गीतों से सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिया. देर रात तक आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम का संचालन राम सेवक ठाकुर ने किया. मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है