मधुबनी. बिहार और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत पेंशन हासिल करने वालों के लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों के लिए जीवन का प्रमाणीकरण करा लेना अनिवार्य है. जीवन प्रमाणीकरण का सर्टिफिकेट नहीं देने वाले पेंशन धारकों का पेंशन बंद कर दिया जाएगा. बताया गया कि इस कार्य में सुस्ती बरतना पेंशन धारकों को महंगा पड़ सकता है. बताया गया कि जीवन प्रमाणीकरण के लिए पोर्टल बंद था. इस अवधि में काफी संख्या में लोगों ने जीवन का प्रमाणीकरण नहीं कराया. बावजूद इसके काफी संख्या में लोग इससे अब भी वंचित रह गए. ऐसे में विभाग ने पोर्टल खोल दिया है. इस कार्य को हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. बताया कि इसके बाद भी काफी अधिक संख्या में लोगों का लाइफ सर्टिफिकेट नहीं बन सका है. जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने वालों के पेंशन को बंद कर दिया जाएगा. कई प्रखंडों में दिख रही जीवन प्रमाणीकरण कार्य में सुस्ती. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नीतेश कुमार पाठक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना का पेंशन पाने वाले सभी लोग कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं कराने वाले लाभुकों को पेंशन योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. इसके लिए संबंधित व्यक्ति ही जिम्मेदार होंगे. बताया कि जिले के कई प्रखंडों में जीवन प्रमाणीकरण का कार्य काफी सुस्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

