फुलपरास. लौकही प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो तीन दिनों की बारिश से कई गांवों की सड़कों पर जल जमाव है. नरहिया एनएच 27 के सर्विस रोड पर अंडर पास के समीप गढ्ढा हो गया है. एनएच के सर्विस रोड में नरहिया अंदर पास के निकट खासकर दो पहिया वाहन चालकों परेशानी हो रही है. बाइक सवार लोग पानी भरे गढ्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. सर्विस रोड में गढ्ढा रहने के कारण आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस कारण वहां के लोगों में आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

