मधुबनी. एतिहासिक सौराठ सभा गाछी में रविवार को पाग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता शेखरचंद्र मिश्र ने किया. समारोह का उद्घाटन एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से सौराठ सभागाछी विकास समिति बीते कई सालों से इस सभा की गरिमा को ऊपर पहुंचाने के दिशा में काम कर रही है उसका सार्थक परिणाम दिख रहा है. जिला के कई गांवों से लोगों का आना शुरु है. यह खुशी की बात है कि इस साल इस सभा गाछी में दो दिवसीय राजकीय महोत्सव का आयोजन भी किया जायेगा. जिससे निश्चय ही जिला ही नहीं पूरे मिथिलांचल क्षेत्र के जिलों से लोगों का आना एक बार फिर से शुरु होगा. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में इस सभा गाछी की महत्ता और अधिक हो गयी है. जिस प्रकार से हमारे समाज में कुरीति पैर पसार रही है यह जरुरी है कि हम अपने नये पीढ़ी को सौराठ सभा गाछी की अहमियत, इस जगह की इतिहास से अवगत कराएं. मौके पर मुकेश कश्यप, अजय झा, गौरव मिश्र, सुमित मिश्र, हरिश्चंद्र झा, उदय कान्त झा ललन,मग्न ठाकुर, प्रफुल्ल चंद्र झा को पाग से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है