10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल युवक का इलाज के दौरान मौत के अफवाह पर आक्रोश, अनहोनी टला

थाना क्षेत्र के नारायणपट्टी मुस्लिम टोला में दो सगे भाईयों के बीच जमीन विवाद में मारपीट में घायल की मौत के अफवाह से लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने जमकर हंगामा किया.

राजनगर : थाना क्षेत्र के नारायणपट्टी मुस्लिम टोला में दो सगे भाईयों के बीच जमीन विवाद में मारपीट में घायल की मौत के अफवाह से लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने राजनगर थाना के सामने प्रदर्शन किया. वहीं राजनगर – मधुबनी मुख्य पथ को जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के पहल के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया और थाना के बाहर से भी एकत्रित भीड़ लौट सकी. क्या है मामला घायल युवक के परिजन प्रवीण खातून ने बताया कि नारायणट्टी गांव निवासी मो. फरमुद अंसारी के मझिले पुत्र मो. रहीम उम्र 55 वर्ष एवं पोते मो.अब्दुल जफर अलग अलग बेड पर सोए थे. बुधवार की रात दो बजे रहीम के छोटे भाई मो. करीम उनके पुत्र अब्दुल सलाम, मो. कलाम, मो. मनार मो. साबिर, मो. लालो, हलीमा खातून सहित अन्य आरोपित घर में आये और सभी लोग ने मिलकर मो.रहीम के घर में घुसकर मो रहीम एवं उनके पुत्र मो.अब्दुल जफर एवं अन्य को पहले बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा डालकर जान से मारने के नियत से हाथ,पैर, व सिर को तेज धारदार हथियार से हमला कर जख़्मी कर दिया. जिसका उपचार मधुबनी सदर में किया गया. आठ आरोपी को लोगों ने पकड़ा सभी आरोपी मौके का फायदा उठा कर भागने लगे स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ दूर की दूरी पर कुल आठ आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. राजनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित परिजन के द्वारा राजनगर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने पीड़ित पक्ष का आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए महिला पुरुष समेत कुल ग्यारह लोगो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. अफवाह से आक्रोश घायल मो. रहीम के पुत्र अब्दुल जफर की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसे किसी निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों के बीच सूचना आग की तरह फैल गई कि मो. अब्दुल जफर की मौत हो गई है. इस अफवाह की वजह से आक्रोशित परिजनों एवं सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ ने शुक्रवार की सुबह राजनगर थाना परिसर पहुंच हंगामा करने लगे. लोग मुआवजा देने, पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने सहित अन्य मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस प्रशासन के द्वारा काफ़ी समझाने बुझाने पर भीड़ नहीं मान रही थी. बाद में आक्रोशित लोग राजनगर मधुबनी मुख्य सड़क पर भीड़ इकठे हो कर बॉस बल्ले लगा कर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करने लगा. क्या कहते हैं डीएसपी डीएसपी मनोज राज ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि नारायपट्टी मुस्लिम टोला में दो सगे भाईयों संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद था. विवाद हुआ जिसमें दो व्यक्ति पिता पुत्र जख़्मी हो गए. ग्रामीणों ने अफवाह फैलाई की एक व्यक्ति मौत हो गई है. जिसको लेकर ग्रामीण शुक्रवार की सुबह थाना पहुंच गए और थाना को घेर लिया. समझाने बुझाने पर लोग बात मानने के बजाय सड़क को जाम कर दिया. उन लोगो का आरोप था कि आरोपित महिला को छोड़ दिया गया. जिसके मुख्य में पांच पुरुष आरोपित गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया. अन्य की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही.सदर डीएसपी मनोज राज आश्वासन दिया गया बाकि अन्य की गिरफ्तारी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी सबूत आधार पर अन्य लोगो की कुर्की भी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें