Madhubani : मधुबनी . शहर के कई मुहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. शहर से सटे 13 नं गुमटी के आगे वार्ड 16 में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है. लोग किसी तरह एक निजी घर के मालिक के रहमोकरम पर निर्भर हैं. लोगों को एक समाजसेवी समरसेबुल से पानी उपलब्ध करा रहे हैं. पीने के अलावे अन्य कार्य के लिये पानी की किल्लत बरकरार है. दूर तालाब जाना पड़ता है. विभाग को इससे सरोकार नहीं है. वार्ड सोलह में कहीं भी पानी का इंतजाम सरकारी स्तर पर नहीं है. बगल के एक नर्सिंग होम से समरसेबुल से पानी दिया जाता है. पानी निर्धारित समय पर ही दिया जाता है. जैसे ही लोगों को पता चलता है कि पानी मिल रहा है, पूरा मुहल्ला वहां पानी के लिये एकत्रित हो जाता है. इस समय बुजूर्ग से लेकर तीन चार साल का बच्चा भी रहता है. किसी के हाथ में डिब्बा तो किसी के हाथ में देकची. जिसे जो बरतन मिला उसी में पानी लेने पहुंच जाता है. तीन साल का दीपक भी अपने मां के पीछे पीछे हाथ में एक छोटा सा दही वाला डब्बा लिये पानी लाने चलता है. उसे यह नहीं पता कि पानी लाने में क्या परेशानी होगी. पर जब पूरा मुहल्ला पानी लाने जाता है तो दीपक भी चल देता है. यह किसी एक बच्चे का कार्य नहीं है, बल्कि पूरे मुहल्ले का यही हाल है. विभाग मौन इस संबंध में वार्ड की राधा देवी, गीता देवी, मनोरमा देवी, चंदा, राजीव,दीपक बताते हैं कि वार्ड पार्षद को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है. पर अब तक पानी उपलब्ध कराने के दिशा मे कोई सार्थक पहल नहीं हो सका है. विभाग को भी इस बात से अवगत कराया गया. भला हो निजी नर्सिग होम वाले का जो हम लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं. पर अन्य किसी भी कार्य के लिए पानी मिलना मूसीबत सा बन गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक नीजी नर्सिंग होम के पास एक व्यक्ति का समर्सीबल है जो हम लोगों के लिए पानी चलाते हैं तो हम लोगों का प्यास बुझ पाता है. लेकिन अन्य कार्य के लिए भारी मशक्कत करना परता है. जब समर्सीबल चालू किया जाता है तो मुहल्ले के सभी लोग अपने सामान लेकर पानी भरने को कतारबद्ध हो जाते हैं. पुरुष, महिला सहित छोटे नौनिहाल भी इसमें अपने आप को पीछे नहीं देखना चाहते. मुहल्ले के कई बच्चों को पानी लेने के लिए बाल्टी लेकर जाते देखा जा सकता है. डर भी सताता है कि कहीं किसी दिन कुछ अनहोनी ना हो जाए. कारण है कि समर्सीबल मुख्य सड़क के किनारे लगा है. जहां पानी चलाने के दौरान काफी भीड़ जमा हो जाता है क्या कहते हैं मेयर मेयर अरुण राय ने बताया है कि इस वार्ड के लोगों के लिये तत्काल पानी टैंकर से मुहैया कराना शुरु कर दिया जायेगा. पानी की समस्या का स्थायी निदान जल्द ही हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है