21 अक्टूबर तक की परीक्षा शुल्क किया जाएगा जमा मधुबनी . बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने और शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. अब 22 अक्तूबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे. वहीं, शुल्क 21 अक्तूबर तक ही जमा होंगे. 12 अक्तूबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी, जिसे छात्रहित को ध्यान में रखते हुए बढ़ा कर 22 अक्तूबर कर दिया गया है. आवेदन वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं. इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए वैसे स्टूडेंट्स जिनके माता-पिता, अभिभावक और शिक्षक संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण, पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा. उन्हें परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्हें प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

