19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द शुरू होगा बिहार के इस मेडिकल कॉलेज का ओपीडी, 500 बेडों का बन रहा अस्पताल

Medical College: बिहार में मधुबनी के झंझारपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी कुछ समय और लगेगा. इसके उद्घाटन की योजना सितंबर में है. हालांकि इसके पहले चरण में सिर्फ  OPD और कुछ विभाग ही शुरू किये जाएंगे.

Medical College: बिहार में मधुबनी के झंझारपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी कुछ समय और लगेगा. इसके उद्घाटन की योजना सितंबर में है. हालांकि इसके पहले चरण में सिर्फ OPD और कुछ विभाग ही शुरू किये जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार यह परियजोना 500 करोड़ रुपए की है. इसमें कुल 500 बेडों वाला अस्पताल बनाया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य पूरी तेजी के साथ चल रहा है.

2020 में हुई थी मेडिकल कॉलेज की घोषणा

बता दें कि साल 2020 में इस मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई थी. सरकार ने साल 2023 तक इसे चालू करने का लक्ष्य बनाया था लेकिन यह संभव नहीं हो सका. अब इसकी समय सीमा सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है.

कुछ इमारतें बाहर से तैयार

जानकारी के अनुसार कुछ इमारतें बाहर से तैयार हैं लेकिन अंदर की फिनिशिंग का काम जारी है. इसके रेजिडेंशल फ्लोर, पार्किंग और कैटरिंग एरिया में भी काम बाकी है. इस मेडिकल कॉलेज का उद्देश्य लोगों को इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच या अन्य बड़े अस्पतालों पर निर्भरता कम करना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बाकी है जरूरी सुविधाओं का काम

बाहरी निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अंदर की फिनिशिंग और कुछ जरूरी सुविधाओं को तैयार करना अभी बाकी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार-झारखंड बॉर्डर पर 155 करोड़ से बनेगा पुल, 10 मिनट में तय होगा 4 घंटे का सफर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel