मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र के पहिपुरा गांव में सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि एक बाइक बेनीपट्टी से साहरघाट की ओर जा रही था, जबकि दूसरी बोकहा की ओर से मुख्य सड़क पर चढ़ रही थी. इसी क्रम में दोनों बाइक की टक्कर हो गयी. घटना के बाद दोनों बाइक सड़क पर जा रही एक अन्य बाइक व टेंपू से टकरा गयी. इस घटनाक्रम में कुल पांच आदमी घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी ले जाया गया, जहां एक घायल की मौत हो गयी, जबकि दो को रेफर कर दिया गया. मामले की सूचना पर साहरघाट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

