बेनीपट्टी. अरेर थाना के धकजरी टावर चौक के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत हो गयी, वहीं उसी बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान बेनीपट्टी के लदौत निवासी विकास कुमार राय (17) के रूप में हुई. घायल युवक भी उसी गांव का सुनील कुमार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विकास व सुनील बाइक पर सवार होकर धकजरी गांव से बेनीपट्टी की ओर जा रहा था. इसी क्रम में अरेर की ओर से बेनीपट्टी की तरफ दूध के केन लदी दूसरी बाइक भी जा रही थी. विकास कुमार की बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण बगल से होकर गुजर रहे दूध के केन लदी बाइक से टकराते हुए सामने खड़ी एक इ- रिक्शा से टकरा गयी. जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. विकास के सिर से काफी मात्रा में खून बहने लगा. दुर्घटना होने पर काफी संख्या में लोग दौड़ते हुए पहुंचे. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. उधर, जब तक लोग जुटे तब दूध के केन लादी बाइक सवार बाइक के साथ भाग गया. घटना की सूचना अरेर थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद अरेर थाना के अपर थानाध्यक्ष बेमिशाल कुमार व एसआइ संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच की. इसके बाद अरेर थाने की पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. उधर, मृतक के साथ में रहे दूसरे युवक सुनील ने घटना के संबंध में परिजन को सूचना दी. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और दहाड़े मार मार कर रोने लगे. घटना के बाद से मृतक विकास की मां इंदू देवी समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि विकास पांच भाई-बहन में सबसे छोटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

