मधुबनी . नगर थाना क्षेत्र में बीते रविवार को विद्युत कार्यालय समीप दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष, गश्ती दल, डायल-112 एवं पैंथर टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी मो. छोटू को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी पहुंचाया. रूपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. जख्मी मो. छोटू के बताने पर पुलिस ने छापेमारी कर मो. इमरान को पुलिसअभिरक्षा में लिया. अभिरक्षा में लिये अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया डायगर को बरामद कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

