32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : प्रभारी एसडीएम ने प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

प्रभारी एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेनीपट्टी. अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण कार्यों के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रभारी एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसमें मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि के बाद से मतदाता सूची में अब तक जोड़े गये नाम एवं विलोपन के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया. इस दौरान प्रभारी एसडीएम ने बताया कि बीते सात जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची में 32- बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 309281 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 162282 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 146992 है. वहीं, तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 7 है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने अपने दल के बीएलए 2 की सूची निर्वाचन शाखा में जमा करें. साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि सभी दल सजगतापूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची का ठीक प्रकार से अध्ययन कर लें. ताकि किसी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित नही रहे. मतदाता सूची में विशेषकर 18-19 वर्ष के युवा, महिला एवं जनप्रतिनिधि का नाम किसी भी परिस्थिति में मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे. उन्होंने यह भी कहा कि विलोपित किये गये मतदाताओं के बारे में ठीक प्रकार से जांच और सत्यापन कर लेना सुनिश्चित करें. प्रभारी एसडीएम ने बताया कि 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लिंगानुपात की स्थिति बाकी विधानसभा की तुलना में असंतोषजनक है. सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने स्तर से भी प्रयास करें कि किसी भी नवविवाहित अथवा 18 साल की युवतियों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे. मौके पर बैद्यनाथ झा, बचनू मंडल, मदन कुमार कर्ण, ललिता कुमारी, गोपाल यादव, योगेंद्र यादव व निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel