19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जनशिकायतों का त्वरित निष्पादन करें अधिकारी

शुक्रवार को 68 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले.

मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. शुक्रवार को 68 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. जिसमें 20 ऑफलाइन एवं 48 ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त हुआ. राजनगर कोइलख के दुर्गादत्त ठाकुर ने कल्याणी देवी के नाम से आया हुआ पीएम आवास के संबंध में आवेदन दिया. बाबूबरही टोल खानूआ निवासी राधेश्याम सिंह ने पड़ोसी रामलखन महतो द्वारा रास्ते का अतिक्रमण कर लेने की शिकायत की. सुशीला कुमारी ने ग्राम पंचायत राज सीबीपट्टी वार्ड नंबर 3 की केंद्र संख्या 206 पर अनुसूचित बहुल वर्ग से सेविका पद पर नियोजन करने की मांग की. सेवानिवृत्त स्नातक विज्ञान शिक्षक विनय कुमार ने वेतन निर्धारण एवं सेवांत लाभ दिलाने से संबंधित आवेदन दिया. जिलाधिकारी ने आए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी. उनके परिवाद के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े संबंधित पदाधिकारियों को जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार एवं सभी संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel