झंझारपुर. प्रखंड के भैरवाथन थाना व विदेश्वर स्थान के बगल में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम होना है. स्थिति की समीक्षा करने सचिव स्तर के कई अधिकारी शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जिसमें भारत सरकार पंचायती राज्य मंत्रालय से लेकर बिहार सरकार के विभिन्न मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारी थे. सभागार में डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीएम, डीएसपी आदि के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसके बाद सभी अधिकारी पार्किंग स्थल देखने गए. पार्किंग स्थल देखने के बाद मिथिला हाट का भी निरीक्षण किया. जहां भोजन करने के बाद पटना के लिए निकल गए. इन अधिकारियों ने पांच घंटे में विभिन्न स्थानों का मुआयना कर अधिकारियों को निर्देशित किया. कार्यक्रम को लेकर डीएम, एसपी ने एक संयुक्त पत्र जारी किया था. जिसके अनुसार भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय के अपर सचिव सुशील कुमार लोहानी मुख्य रूप से पहुंचे थे. उनके साथ बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग पटना सचिव लोकेश कुमार सिंह, पंचायती राज विभाग के सचिव दिवेश सेहरा, बिहार जीविका पटना के मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी हिमांशु शर्मा और पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा शामिल थे. हालांकि आधिकारिक तौर पर उनके समीक्षा बैठक की ब्रीफ नहीं की गयी, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन भारी संख्या में आवास लाभार्थियों को आवास देने और जीविका दीदी से मिलने के अलावा विभिन्न कार्यक्रम के अधतन स्थिति की समीक्षा की. स्थानीय अधिकारियों में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार, एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम कुमार गौरव, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

