13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : समग्र ट्रैफिक योजना बनाएं अधिकारी : जिलाधिकारी

नगर निगम, नगर परिषद झंझारपुर व नगर पंचायत जयनगर, बेनीपट्टी और फुलपरास जैसे शहरी क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाम की समस्या, अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण और यातायात नियमों का उल्लंघन अब गंभीर चुनौती का रूप ले चुका है.

मधुबनी. नगर निगम, नगर परिषद झंझारपुर व नगर पंचायत जयनगर, बेनीपट्टी और फुलपरास जैसे शहरी क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाम की समस्या, अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण और यातायात नियमों का उल्लंघन अब गंभीर चुनौती का रूप ले चुका है. इन समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से डीएम ने समग्र ट्रैफिक प्रबंधन योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे आपसी समन्वय से ऐसी योजना तैयार करें, जो व्यावहारिक, समयबद्ध और लागू करने योग्य हो. योजना में अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधान दोनों प्रस्तुत किए जाएं और इसमें विभिन्न विभागों का समन्वित सहयोग सुनिश्चित किया जाए. यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रस्तावित योजना में जाम वाले स्थानों की पहचान कर नगर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों, चौक-चौराहों एवं दुर्घटना संभावित बिंदुओं की सूची मानचित्र शामिल किया जाएगा. सड़क, फुटपाथ, चौराहे और सार्वजनिक स्थलों पर स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण की पहचान कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. भीड़ भाड़ वाले इलाके में यातायात प्रवाह सुधारने के लिए एकतरफा मार्ग और नो-एंट्री क्षेत्रों लागू किया जाएगा. नगर क्षेत्र में वाहनों के लिए चिन्हित पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे, अवैध पार्किंग पर नियंत्रण तथा मल्टी-लेवल व ऑफ-स्ट्रीट पर्किंग की संभावना की तलाश की जाएगी. जिससे सड़क पर अनियंत्रित खड़ी गाड़ियों की समस्या कम हो. सीसीटीवी, क्रेन, फ्लाइंग स्कवाड आदि से निगरानी व व्यवस्था की जाएगी. शहरी क्षेत्र में बस, ऑटो और इ-रिक्शा के लिए निर्धारित रूट तय कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को व्यवस्थित किया जाएगा. सिग्नल और यातायात संकेतक महत्वपूर्ण चौक-चौराहे पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल और सड़क सुरक्षा संकेतक लगाए जाएंगे. फुटपाथ और पैदल यात्री के लिए फुटपाथ निर्माण, क्रॉसिंग (जैब्रा क्रॉसिंग), सिग्नल व संकेत एवं विशेष स्ट्रीट वेंडिंग जोन का प्रावधान किया जाएगा. इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम, स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, एएनपीआर कैमरा, सेंसर-आधारित ट्रैफिक डेटा संग्रह एवं डिस्प्ले बोर्ड लगाने की योजना में शामिल किया जाएगा. |यातायात नियमों के पालन के लिए आम नागरिकों, स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं एवं वाहन चालकों के बीच नियमित जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. निगरानी और प्रवर्तन यातायात पुलिस और नगर निकाय की संयुक्त टीम द्वारा उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भविष्य की जनसंख्या वृद्धि और वाहनों की बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. जिसमें बाईपास, रिंग रोड और पार्किंग प्लाजा जैसी योजनाएं शामिल होंगी. इस समग्र योजना के लागू होने से नगर क्षेत्रों में यातायात जाम की समस्या में कमी आएगी. साथ ही लोगों की आवागमन और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, ताकि इसे शीघ्र लागू किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel