मधुबनी. जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत स्थित वार्ड 10 में भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामविलास राम व संचालन राजकुमार पासवान ने की. कार्यक्रम का शुभांरभ सोशल वर्क एंड दुल्लीपट्टी मधुबनी के अध्यक्ष सह मुखिया रुपम कुमारी के प्रतिनिधि विरेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर और बाबा साह्रेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर विरेंद्र यादव ने कहा कि डॉ. आंबेडकर की तरह गरीब से गरीब व्यक्ति शिक्षा ग्रहण कर उच्च स्थान तक पहुंच सकता है. शिक्षित होकर व उनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश व समाज का कल्याण किया जा सकता है. इस अवसर पर संविधान की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में उपेंद्र राम, सुरेश राम, मो. जिलानी, सब इंस्पेक्टर संजय पासवान ने भी अपने विचार व्यक्त किये. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

