मधुबनी. रास नारायण महाविद्यालय, पंडौल में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने की. प्रधानाचार्य ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठन यूएनओ ने 1981 में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाने की शुरुआत की थी. इसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में शांति व सद्भाव बना रहे इसका प्रयास किया जाता है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस का थीम शांति की संस्कृति का विकास है. मौके पर छात्र छात्राओं को शांति एवं सद्भाव बनाये रखने का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मी कुमारी सहित महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. दीपा कुमारी, गिरिजेश सिंह, डॉ. कुमारी सरिता प्रसाद, डॉ. चंद्र किशोर, डॉ. आफताब आलम अंसारी, डॉ. मोनौवर आलम, डॉ. श्याम मूर्ति भारती, डॉ. दिलीप कुमार पासवान के साथ शिक्षकेत्तर कर्मियों कुलदीप कुमार झा, राजू मिश्रा, पवन कुमार सिंह, छोटू पासवान, बबलू पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

