मधुबनी.
डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की ओर से सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन रहिका प्रखंड के लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के वार्ड 12 में किया गया. शुभारंभ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी दीपेश कुमार,ए डीएम राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में सबसे पहले जिलाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का जिले में विधिवत शुरुआत 26 अप्रैल होगा. जिसका रोस्टर तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को निर्धारित टोले में शिविर लगाकर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा. ताकि एक भी पात्र लाभुक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहें. जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर जल जीवन हरियाली का संदेश भी दिया उन्होंने शिविर में 34 लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र, तीन लाभुकों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, पांच लाभुक को राशन कार्ड, 14 लाभुकों को ई श्रम कार्ड, 4 लाभुकों को पेंशन योजना, 4 लोगों को मनरेगा कार्ड, 18 लाभुक को आयुष्मान कार्ड, दो लाभुक को स्वचालित ट्राई साइकिल दिया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, एडीएम राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रहिका, प्रखंड समन्वय, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है