13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : नामांकन के पहले दिन सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने दाखिल नहीं किया पर्चा

अनुमंडल कार्यालय कक्ष में 39 फुलपरास एवं 40 लौकहा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है.

फुलपरास . अनुमंडल कार्यालय कक्ष में 39 फुलपरास एवं 40 लौकहा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है. नामांकन के प्रथम दिन सोमवार को एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नही किया. हालांकि फुलपरास प्रखंड क्षेत्र के मुरली निवासी बैजू साफी ने एनआर रसीद कटवाया है. एसडीओ अनीश कुमार फुलपरास एवं डीसीएलआर आनंद उत्सव लौकहा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी है. एसडीओ अनीश कुमार ने कहा कि कार्यालय के प्रवेश द्वार से सौ मीटर पहले अभ्यर्थियों एवं समर्थकों का वाहन लगाना है. कार्यालय परिसर तक सिर्फ प्रत्याशी का वाहन आ सकता है. हेल्प डेस्क एवं दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित काफी संख्या में शिक्षक को नामांकन कार्य में प्रतिनियुक्त किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था डीएसपी अमित कुमार के देखरेख में किया जा रहा है. एसडीओ ने कहा कि सोमवार से 20 अक्टूबर तक ग्यारह बजे से तीन बजे तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया जा सकता है. कार्यालय परिसर में चार मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है. कहा कि फुलपरास सहित मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र में कुल सात एसएसटी बनाया गया है. जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है. जहां सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही है. बैरियर लगाकर वाहन जांच, संदिग्धों की जांच एवं प्रलोभन देने संबंधी कोई दस्तावेज या अन्य वस्तु मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. फ़्लाइंग स्कवायर टीम का गठन किया गया है. इसका कार्य सी विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की जांच करने एवं जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. पब्लिक नोटिस जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इधर, 40 लौकहा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर आनंद उत्सव ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन एक भी नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel