20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन शुरू: डीएम

बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले मदतान के लिये सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया पारंभ हो गयी है.

मधुबनी . बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले मदतान के लिये सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया पारंभ हो गयी है. नामांकन 20 अक्टूबर तक चलेगा. यह बात सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार के संयुक्त प्रेस वार्ता में कही. डीएम ने कहा कि नामांकन पत्र की समीक्षा 21 अक्टूबर (मंगलवार) को होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक है. मतदान की तिथि 11 नवंबर मंगलवार को एवं मतगणना की तिथि 14 नवंबर शुक्रवार को है. डीएम ने कहा कि नामांकन सुबह11 बजे से 3 बजे तक होगा. संबंधित निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में किया जा सकता है. डीएम ने कहा कि जिला के विभिन्न स्तर पर जिला स्तरीय निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर सिंगल विंडो की सुविधा कार्यरत हो गया है. मतदाताओं को डराने,धमकाने,प्रलोभन देने की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर करें जिला निर्वाची पदाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण से संबंधित सभी प्रकार के शिकायत के अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर टोल फ्री नंबर 18003456404 पर कंट्रोल रूम कॉल सेंटर 24 घंटे कार्यरत है. इस टोल फ्री नंबर पर निर्वाचक को डराने, धमकाने प्रलोभित करने तथा अभ्यर्थी के व्यय से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. निर्वाचन से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत, जानकारी, सूचना प्राप्त किए जाने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी 24 घंटे जिला हेल्पलाइन कॉल सेंटर कार्यरत है. सी-विजील पर प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए सी- विजिल कोषांग 24 घंटे कार्यरत है. 2024 भवनों में बनाये गए 3382 मतदान केंद्र डीएम आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र में कुल 2024 भवनों में 3882 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें हरलाखी विधानसभा में 355 मतदान केंद्र, बेनीपट्टी विधानसभा में 374 मतदान केंद्र, खजौली विधानसभा में 374 मतदान केंद्र, बाबूबरही विधानसभा में 383 मतदान केंद्र, बिस्फी विधानसभा में 384 मतदान केंद्र, मधुबनी विधानसभा में 422 मतदान केंद्र, राजनगर विधानसभा क्षेत्र में 387 मतदान केंद्र, झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में 392 मतदान केंद्र, फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में 404 मतदान केंद्र एवं लौकहा विधानसभा में 407 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सबसे अधिक 422 मधुबनी विधानसभा क्षेत्र एवं सबसे कम हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 355 मतदान केंद्र है. 38215 है दिव्यांग मतदाताओं की संख्या डीएम ने कहा कि जिला में 38215 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है. 3501 सेवा मतदाताओं की संख्या है. जबकि 85 साल से उपर के मतदाताओं की संख्या 18656 है. उन्होंने कहा कि सोमवार को सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन कर लिया गया है. अलग अलग बनाया गया डिस्पैच सेंटर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. इनमें हरलाखी एवं बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज उछैठ बेनीपट्टी है. खजौली विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर, बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र का आरएन कॉलेज पंडौल, विस्फी विधानसभा क्षेत्र का वाटसन उच्च विद्यालय मधुबनी, मधुबनी विधानसभा क्षेत्र का कामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल, राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र का आरएन कॉलेज पंडौल, झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र का केजरीवाल उच्च विद्यालय झंझारपुर एवं फुलपरास और लोकहा विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर श्री कृष्णा यादव प्लस टू उच्च विद्यालय सिसवाबरही फुलपरास है. आरके कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में मतगणना से संबंधित सारी तैयारियां पूरी की जा रही है. नेपाल वह अंतर जिला बॉर्डर पर की जा रही चेकिंग प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेपाल सीमा क्षेत्र एवं पड़ोसी जिला दरभंगा,सीतामढ़ी एवं सुपौल के सीमावर्ती क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला में 1000 लोगों को बाउंड डाउन कराया गया है. अपराध नियंत्रण के लिए लगातार वाहन चेकिंग एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. जिला में अब तक सीसीए 3 के तहत 240 लोगों पर एवं सीसीए 12 के तहत 11 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. प्रेस वार्ता में डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel