20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : रामपट्टी में अंतरराज्यीय बस अड्डा निर्माण के लिए दस एकड़ भूमि का मिला एनओसी

जिला मुख्यालय के लोगों के लिए खुशी की खबर, अब शीघ्र अंतरराज्यीय बस अड्डा निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी है.

मधुबनी.

जिला मुख्यालय के लोगों के लिए खुशी की खबर, अब शीघ्र अंतरराज्यीय बस अड्डा निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी है. डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि रामपट्टी में मत्स्य विभाग की 10 एकड़ भूमि पर बस स्टैंड निर्माण के लिए पिछले 23 जुलाई को एनओसी मिल गया है. इसी जमीन पर अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस अड्डा निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो जाएगी. डीएम ने कहा कि यहां बस स्टैंड निर्माण के लिए अन्य विभागों से एनओसी की जो भी प्रक्रिया होती है उसके लिए कार्रवाई शुरू हो गयी है. मिशन मोड में यह कार्य शुरू किया जा रहा है. इस सप्ताह जमीन के सीमांकन का कार्य पूरा हो जाएगा. जानकारी के अनुसार इस माह ही यहां पर कार्य शुरू होने की पूरी संभावना है. विदित हो कि रामपट्टी में मत्स्य विभाग की जमीन पर बस स्टैंड के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व में शिलान्यास किया था. डीएम ने कहा कि निर्माण के लिए बूडको ने एजेंसी को कार्यादेश जारी कर दिया है. जिससे आने वाले दिनों में निर्माण कार्य की शुरुआत होने की उम्मीद है.

करारनामा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी

डीएम ने कहा कि कार्यादेश के साथ ही वन विभाग, पर्यावरण विभाग व अन्य विभागों से समन्वय बनाकर एनओसी लेने की पहल शुरू हो गयी है. बस स्टैंड का निर्माण कार्य 14.76 करोड़ रुपये की राशि से किया जाएगा. विभाग ने एजेंसी के साथ करारनामा किया गया है. जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि निर्माण कार्य पूरी तरह से भारतीय राष्ट्रीय निर्माण मानकों के अनुरूप, निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से करना होगा.

यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं

रामपट्टी में बनने वाले अंतरराज्यीय बस अड्डा आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण होगा. दस एकड़ भूमि पर बनने वाला यह बस अड्डा बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से बनाया जा रहा है. इसे एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधा सम्पन्न यात्री केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है. योजना के अनुसार बस अड्डे में यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय (पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग), शौचालय, दिव्यांगजन के लिए रैंप् व विशेष शौचालय, पेयजल की सुविधा,जल शीतक व जल एटीएएम, मातृ-शिशु कक्ष, और बस आगमन-प्रस्थान सूचना के सूचना पटल लगाए जाएंगे. खोया-पाया कक्ष की भी व्यवस्था होगी. ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट की सुविधा यात्रियों को प्रदान की जाएगी. परिवहन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 24 बसों को खड़ी करने की क्षमता, सहित अन्य कई सुविधाओं के साथ प्रवेश व निकास द्वार पर सुरक्षा कक्ष का निर्माण प्रस्तावित है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर में निगरानी कैमरे, सुरक्षा कक्ष, आपातकालीन घंटी प्रणाली, और अग्निशमन यंत्र लगाए जाएंगे.ऑटो व टैक्सी वाहनों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावे बस स्टैंड में दुकानों का संकुल, खाद्य केंद्र, स्वच्छता प्रबंधन, बैंकिंग व एटीएम सुविधा एवं वाई-फाई की व्यवस्था की जाएगी. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा व्यवस्था एवं वर्षा जल संचयन प्रणाली भी प्रस्तावित है. प्राथमिक उपचार केंद्र, बस स्टैंड में यात्रियों को दोपहिया-चारपहिया वाहन पार्किंग और ऑटो व टैक्सी ठहराव स्थल भी बस अड्डे का हिस्सा होंगे. भवन भूतल समेत एक या दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य बुडको से चयनित एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा. यह अत्याधुनिक बस अड्डा न केवल जिले बल्कि संपूर्ण मिथिलांचल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देगा और स्थानीय व्यापार व रोजगार को भी गति प्रदान करेगा. बस स्टैंड के रामपट्टी में स्थानांतरण होने पर शहर वासियों को सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel