मधुबनी . प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि को गंगासागर तालाब परिसर स्थित काली मंदिर में महानिशा पूजा हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. काली मंदिर के मुख्य पुजारी पं. नरेश ठाकुर ने अपने शिष्य मंडल के साथ तांत्रिक विधि से पूजा अर्चना की. महाकाली भगवती की निशा पूजा में शिष्यों द्वारा 56 भोग लगाया गया व तंत्रोक्त विधान के अतिरिक्त माता का षोड़षोपचार, आवरण पूजा भी किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों में सरोज सिंह, प्रीती सिंह, अनिल मिश्रा, बबीता देवी, वंदना देवी, मोना कुमारी, नवनीत शर्मा, अरुण कुमार झा, नितेश कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

