बाबूबरही . दसवीं बोर्ड की परीक्षा में मुरहद्दी बड़की टोल निवासी सुधीर भगत की पुत्री निधि कुमारी 447 अंक प्राप्त किया. बताया कि आगे जाकर ये इंजीनियर बनना चाहती हैं. इसी गांव के ललित कुमार साहु के पुत्र धीरज कुमार 327 अंक प्राप्त किए. ये शिक्षक बनना चाहती हैं. इसी तरह सतघारा गांव निवासी रंधीर झा के पुत्री काजल कुमारी 343 अंक दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त किया है. कहा कि आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. बाबूबरही निवासी रंजीत गोस्वामी के पुत्री निभा कुमारी 370 अंक प्राप्त किए हैं. ये आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. फुलपरास नगर पंचायत के वार्ड छह निवासी कमलेश कुमार साह के पुत्री व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलपरास के छात्रा स्वाति कुमारी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 433 अंक हासिल कर अपने माता-पिता व नगर पंचायत का नाम रोशन किया है. वहीं विनोद साह की पुत्री रुबी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 403 अंक हासिल कर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. रुबी ने अपनी सफलता का श्रेय बड़े पापा जीवछ साह व बबीता देवी एवं बड़े भाई किशन कुमार किशन को दिया है. मैट्रिक में सफल छात्रा स्वाति कुमारी ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व चाचा बासुकी साह, रितु साह तथा भाई प्रिंस कुमार को दिया है. उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है