अंधराठाढ़ी. मरुकिया पंचायत स्थित कबीर चौक पर शुक्रवार को समारोह आयोजित कर राजनगर के नव निर्वाचित भाजपा विधायक सुजीत पासवान को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक को पाग, फूल माला से सम्मानित किया. विधायक सुजीत पासवान ने कहा कि कार्यकर्ता ने जिस तरह से मेहनत किया है. उसी का नतीजा है कि राजनगर सहित पूरे बिहार में एनडीए को प्रचंड जीत हुई है. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सम्मान के हकदार है. 5 दिसंबर के बाद प्रत्येक पंचायत से वहां की समस्या को प्रमुखता से लेकर निदान करने का प्रयास किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

