अंधराठाढ़ी. प्रखंड के गौड़ अंधरा पंचायत सरकार भवन एवं नवनगर पंचायत सरकार भवन में बुधवार को भाजपा के नव नियुक्त मंडल पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को पाग एवं दोपटा पहनाकर सम्मानित किया गया. समारोह में आगामी कार्यक्रम 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर चर्चा, 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव के जन्मदिन पर विचार-विमर्श किया. मौके पर राजनगर विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से किये गये कार्य की उपलब्धि बतायी. कहा कि जबसे बिहार, अन्य राज्य व केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है, तबसे लगातार विकास हो रहा है. इस सरकार में जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी वर्गों को किसी न किसी योजना का लाभ मिला है. सम्मान समारोह में जिला मंत्री मृत्युंजय कुमार कुंदन, महेंद्र पासवान, अमरनाथ राय, कृष्ण मुरारी झा, मंडल, हरीमोहन चौधरी, सुभेश्वर यादव, उपाध्यक्ष पवन कामति, कृष्ण देव पासवान, राम अशीष मंडल, विश्वभंर यादव, रुपम चौधरी, इंदू देवी, देवचंद्र चौधरी, संजय कुमार झा, हर्ष नारायण झा, शैलेंद्र मिश्रा, इंद्र कुमार राय, विजय राम, भावेश झा, वीणा देवी, उमेश भंडारी, विभा देवी, राजाराम कामत, युवा मोर्चा संतोष कुमार मिश्र, महेंद्र पंडित, अमलेश चौधरी, राम विलास सदाय, गौड़ी देवी, संयोजक मनोज कुमार, कृष्ण नारायण यादव, राजदेव मुखिया, राज कुमार राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है