झंझारपुर.
भैरवस्थान पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है. पुलिस ने सूचना के आधार पर विदेश्वर स्थान कट के नजदीक एनएच 27 के नजदीक कार को रुकवाया. पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गया, लेकिन कार में बैठा व्यक्ति भाग न सका. उसकी पहचान लौकही थाना के सिमराही निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई. उससे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार से तालाशी लेने पर 315 लीटर नेपाली शराब मिली. सअनि संजय कुमार राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने की.10 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर धराया
मधेपुर.
भेजा थाने की पुलिस ने टेंगराहा झील टोला में एक घर में छापेमारी कर 10 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. धराया तस्कर टेंगराहा झील टोला निवासी ललकू सदाय बताया गया है. यह कार्रवाई भेजा थाना के एएसआइ सुदेश कुमार ने की. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा है कि तस्कर ललकू सदाय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.40 लीटर नेपाली शराब बरामद
खुटौना.
खुटौना थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के खुशीयालपट्टी गांव से शराब बरामद की. बताया जा रहा है कि सुबह में गश्ती पर निकले पुलिस बल ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही बाइक सवार झोला फेंककर भाग गया. पुलिस ने झोले की तलाशी ली, तो 40 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

